Train derail in UP: आगरा रेल मंडल में मथुरा में वृंदावन और अझई के बीच शाम करीब साढे़ 8 बजे कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। गाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और कोयला ट्रैक पर फैल गया है। लाइन सप्लाई वाले खंभे भी टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को ठीक करने में कम से कम 10-12 घंटे लगेंगे। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है।
दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेन यातायात रोक दिया गया। और इसको दुरुस्त करने का काम रात से ही शुरू कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा बड़ा है।