यह भी पढ़ें- APSA स्कूलों के लिए Top 10 निर्णय, सिर्फ 26 छुट्टियां की जाएंगी थाना हाईवे बता दें कि मार्च 2017 में थाना हाईवे इलाके की अमर कॉलोनी में लूट के बाद बदमाशों ने दम्पति बनवारी और उसकी पत्नी रविबाला की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद खुलासे की बात कही थी लेकिन घटना के काफी वक्त बीत जाने के बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गए तो मृत दंपति की बड़ी बेटी राखी ने धरना देकर भूख हड़ताल भी की लेकिन फिर भी न्याय का केवल आश्वासन ही मिला जिससे हताश होकर राखी ने भी सुसाइड कर ली। आज घटना को करीब 3 वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन पुलिस इस प्रकरण में अपराधियों का सुराग तक लगाने में नाकाम रही और अभी जांच की ही बात कह रही है।
थाना कोसीकलां वहीं 15 अक्टूबर 2015 को कोसीकलां थाना क्षेत्र में केंद्रीय गृह विभाग के इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस में लेक्चरर संकल्प आनन्द ने अपनी पत्नी नंदिनी आनंद और बच्ची रिंदिया के साथ आगरा-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर सुसाइड किया था। घटना में संकल्प और उनकी पत्नी नंदिनी की मौत हो गई जबकि बच्ची रिंदिया बच गई। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था जिसमें संकल्प ने करोड़ों के लेनदेन और विभागीय अधिकारियों के बढ़ते दबाव को अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया था और 38 लोगों का नाम लिखकर उन पर आरोप लगाए थे। इसमें इंस्टिट्यूट के तत्कालीन डायरेक्टर कमलेन्द्र प्रसाद और डीआईजी संदीप मित्तल का नाम भी शामिल था। मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई लेकिन इस मामले में भी अभी तक जांच ही चल रही है। बता दें कि मृत संकल्प आनन्द मशहूर गीतकार संतोष आनंद के इकलौते बेटे थे।