यह भी पढ़ें
सरकारी गोदाम में गरीबों के अनाज की बेकदरी
ये है मामला शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में लामबंद हुए डिप्लोमा इंजीनियर संघ के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आरोप है कि अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार दीपक कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और प्रत्येक कार्य में समस्या उत्पन्न करते हैं। इस मामले में गुस्साए ठेकेदारों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी करके जमकर नारेबाजी की, धरना देकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में घुसकर उनका घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। लामबंद हुए लोगों का आरोप था कि अधिशाषी अभियंता सभी का उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं। डिप्लोमा इंजीनियर संघ के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों ने विभाग के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। यह भी पढ़ें