मथुरा

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर लगे गंभीर आरोप

डिप्लोमा इंजीनियर संघ और ठेकेदरों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर अधिशासी अभियंता के खिलाफ जमकर बारेबाजी की।

मथुराDec 13, 2019 / 05:24 pm

अमित शर्मा

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर लगे गंभीर आरोप

मथुरा। लोक निर्माण विभाग के खंड प्रथम कार्यालय में डिप्लोमा इंजीनियर संघ एवं ठेकेदार यूनियन के बैनर तले लामबंद हुए लोगों ने अधशाषी अभियंता का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं डिप्लोमा इंजीनियर संघ और ठेकेदरों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर अधिशासी अभियंता के खिलाफ जमकर बारेबाजी की।
यह भी पढ़ें

सरकारी गोदाम में गरीबों के अनाज की बेकदरी

ये है मामला

शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में लामबंद हुए डिप्लोमा इंजीनियर संघ के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आरोप है कि अधिशासी अभियंता ब्रजेश कुमार दीपक कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और प्रत्येक कार्य में समस्या उत्पन्न करते हैं। इस मामले में गुस्साए ठेकेदारों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी करके जमकर नारेबाजी की, धरना देकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में घुसकर उनका घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। लामबंद हुए लोगों का आरोप था कि अधिशाषी अभियंता सभी का उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं। डिप्लोमा इंजीनियर संघ के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों ने विभाग के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Mental Health Tips मनोबल सबसे बड़ी ताकत, इस तरह नाकारात्मकता रखें दूर

ये बोले अधिशाषी अभियंता

वहीं इस मामले में अधिशाषी अभियंता बृजेश कुमार दीपक का कहना है कि ठेकेदार व कमर्चारियों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। उनका आरोप है कुछ लोग जान बूझ कर माहौल खराब करने में लगे हुए हैं।

Hindi News / Mathura / लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर लगे गंभीर आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.