खुली जीप में सवार होकर मंत्री ने ली परेड की सलामी, देखें वीडियो
ये था मामला21 जनवरी को थाना राया क्षेत्र के गांव मल्हे के पास 25 वर्षीय सर्राफा व्यापारी मनोज वर्मा को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। मनोज थाना बलदेव पवेशरा गांव के रहने वाले थे। उनकी राया-सादाबाद रोड पर रामपुर चौराहे के पास सर्राफ की दुकान है। 21 जनवरी को जब वे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर उनका बैग छीन लिया था। बैग में पांच ग्राम सोना, सात किलो चांदी थी। घायल व्यवस्था में सर्राफा व्यापारी को पुलिस ने नयति हॉस्पीटल भर्ती कराया गया था जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मनोज की मौत के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद रखा था। इसके बाद एसएसपी शलभ माथुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना राया प्रभारी को चतर सिंह को वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था व मामले के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया था।