राधारानी के मायके पर उठाया था सवाल
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया था। पंडित प्रदीप मिश्रा कहा था कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। उन्होंने कहा कि, ‘श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी’। राधारानी पर टिप्पणी के बाद संत प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Ji Maharaj) तमतमा गए हैं। उन्होंने कड़क शब्दों में पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया है। प्रेमानंद महाराज जी ने वीडियो जारी कर कहा कि तुम किस राधा की बात करता है। अभी राधा को तुम जानते कहा हो, अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद जी ने कहा कि वह प्रकट हुईं और सदा प्रकट हैं’।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई
हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी एक वीडियो का थोड़ा सा पार्ट काटकर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी वीडियो सुनने पर आपको सब समझ आ जाएगा।