scriptमुलायम सिंह यादव के ऐलान से पहले ही शिवपाल ने बनाई बड़ी रणनीति, किया बड़ा ऐलान | Pragatisheel Samajwadi Party Will Protest Against UP government BJP | Patrika News
मथुरा

मुलायम सिंह यादव के ऐलान से पहले ही शिवपाल ने बनाई बड़ी रणनीति, किया बड़ा ऐलान

-18 को सड़क पर उतर कर सरकार को घेरेगी प्रसपा-प्रसपा युवजन सभा ने प्रदेश के हालातों पर जताई चिंता -रुस्तम सिंह लोधी को बनाया प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा का जिलाध्यक्ष
 

मथुराSep 03, 2019 / 04:29 pm

अमित शर्मा

मथुरा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का हवाला देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। स्थानीय राम प्लाजा, महोली रोड पर प्रगतिशील समाजवादी युवजन सभा की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों, पुलिस उत्पीड़न, बेरोजगारी, वृद्ध आश्रम, अनाथालय, शिशु सदनों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला।
बता दें कि उधर लखनऊ में सरकार पर आजम खां के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुलायम सिंह यादव ने भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें
B

ig News:आजम खान ने भी पूछताछ में नहीं बताया, अब मुलायम सिंह का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे बनाई जौहर यूनिवर्सिटी

मुलायम सिंह यादव के ऐलान से पहले ही शिवपाल ने बनाई बड़ी रणनीति, किया बड़ा ऐलान
प्रगतिशील समाजवादी युवजन प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि कानून व्यवस्था ध्वस्त है, प्रदेश में जंगलराज है। उन्होंने कहाकि वृंदावन में पुलिस के संरक्षण में भू माफिया और नशा कारोबार करने वालों फलफूल रहे हैं। सुरीर कांड पर यादव ने कहा कि यदि पुलिस ने सुनवाई की होती तो दंपत्ति को आग नहीं लगानी पड़ती। गरीब जोगेंद्र की मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी चंद्रवती मौत से लड़ रही है। इन्हीं सारी समस्याओं के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आगामी 18 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर महोली रोड निवासी रुस्तम सिंह लोधी को पार्टी की युवजन सभा का जिलाध्यक्ष नामित किया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने लोधी को फूल-मालाओं से लाद दिया।
यह भी पढ़ें

सस्पेंस खत्म, इस तारीख को लखनऊ पहुंचेंगे Kalyan Singh, जुटेगी भारी भीड

पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश नौहवार ने अभी हाल ही में बाल शिशु गृह में हुईं नौनिहालों की मौत पर असंतोष जताया तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रशांत यादव, सेनापति कुंतल, शीलेन्द्र चौधरी, मुरारीलाल कुंतल, अनुराग मधुर, रोहित चौधरी,दीपक शर्मा, कासिम, वीरू पटेल, जगदीश राजपूत, रामेश्वर चौधरी, रवि शर्मा, राजेन्द्र सिंह, राजू चौधरी, डेनिश खान, मोहसिन, ममता गौतम, सुहेब, नरेश खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद महासचिव ठाकुर सतेंद्र सिंह ने किया।

Hindi News / Mathura / मुलायम सिंह यादव के ऐलान से पहले ही शिवपाल ने बनाई बड़ी रणनीति, किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो