scriptJanmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक | muslium preparing shree krishna dress for janmashtami | Patrika News
मथुरा

Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक

12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) है। जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर ब्रज और हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज भी हर्षोहल्लास के साथ तैयारियों में जुटा है।

मथुराAug 08, 2020 / 11:49 am

Karishma Lalwani

Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक

Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक

मथुरा. 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) है। जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर ब्रज और हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज भी हर्षोहल्लास के साथ तैयारियों में जुटा है। मथुरा में इसकी एक बानगी देखने को मिली जहां कुछ मुसलमानों ने भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर पोशाकें तैयार की हैं। इस साल कोरोना महामारी ने पोशाक कारोबार पर असर डाला है। बाजार में खरीददार भी कम हो गए हैं। लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है।
ब्रज की गलियों में पोशाक और मुकुट श्रृंगार का कारोबार फैला हुआ है। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन सहित अन्य कस्बों और गांवों में एक हजार से अधिक कारखानों में ठाकुरजी की पोशाक बनाने का काम चलता है। मथुरा और वृंदावन में अधिकांश मुस्लिम समाज के लोग ठाकुरजी की पोशाक बनाते हैं। इस बार कोरोना महामारी के कारण व्यापार पर असर पड़ा है। बाजार में भीड़ है। जनपद में कुछ ही कारखाने पोशाक तैयार कर रहे हैं।
Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक
कोरोना के कारण नहीं आया माल

मथुरा में श्रीकृष्ण की पोशाक तैयार कर रहे कारोबारी आसिफ कहते हैं कि वे यहां काफी समय से पोशाक तैयार कर रहे हैं। श्रीकृष्ण के लिए तैयार किए जाने वाले मुकुट में जरी, मोती, नग और खासतौर से शीशे का काम किया जाता है। जर्किन, शीशे वाला मुकुट ज्यादा खूबसूरत होता है। शीशे का नग दिल्ली और मुंबई के बाजारों से खरीदा जाता है। कोरोना के कारण इस बार न दिल्ली से माल आया और न मुंबई से सामान आ सका है।
Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक
बेजोड़ कारीगरी के मुरीद

वहीं दूसरे पोशाक व्यापारी आबिद ने कहा कि पोशाकों को बनाने का काम जहां हिंदू करते हैं वहीं 60 प्रतिशत मुस्लिम कारीगर बेजोड़ कारीगरी करके इन पोशाकों को तैयार करते हैं। श्रद्धालु भी यहां की बेजोड़ कारीगरी के मुरीद बन गए हैं। पहले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से छह माह पूर्व काम शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार काम अब शुरू किया है। कोरोना महामारी ने व्यापार पर नकारात्मक असर डाला है।

Hindi News / Mathura / Janmanshtami 2020: ब्रज के मुस्लिमों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, जन्माष्टमी के लिए तैयार कर रहे श्रीकृष्ण की पोशाक

ट्रेंडिंग वीडियो