मथुरा

हत्या कर साधू का शव जलाकर फेंका, जानिए क्या है पूरा मामला

साधु की गला घोंटकर हत्या की गई है इसके बाद उसका शव जलाने का प्रयास किया गया है।

मथुराJun 13, 2019 / 03:38 pm

अमित शर्मा

हत्या कर साधू का शव जलाकर फेंका, जानिए क्या है पूरा मामला

मथुरा। थाना मांट क्षेत्र में साधू का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो की मौत और दो घायल

ये है मामला

थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत राधा रानी खादर में अज्ञात साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि साधु की गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके शव को जलाने का प्रयास हत्यारों द्वारा किया गया है। हत्यारे राधा रानी खादर में साधु के शव को छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सीओ महावन विजय शंकर मिश्र पहुंचे जहां उन्होंने फॉरेन्सिक टीम को बुला कर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया साधु की हत्या लग रही है। और उसे जलाने का प्रयास भी हत्यारों द्वारा किया गया है क्योंकि शव के पास पेट्रोल की बोतल भी मिली है।

Hindi News / Mathura / हत्या कर साधू का शव जलाकर फेंका, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.