scriptराज्यपाल की ड्यूटी में लगे अर्दली के सिर से टोपी उतार ले गया बंदर फिर…पढ़िए ये रोचक किस्सा… | monkey snatched cap from head of orderly engaged in duty of Governor | Patrika News
मथुरा

राज्यपाल की ड्यूटी में लगे अर्दली के सिर से टोपी उतार ले गया बंदर फिर…पढ़िए ये रोचक किस्सा…

29 अगस्त को मथुरा वेटरनेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मथुरा गई थीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

मथुराAug 29, 2019 / 11:36 am

suchita mishra

monkey with cap

monkey with cap

मथुरा। वृंदावन में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार बंदर का शिकार यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ड्यूटी में लगा एक अर्दली भी हो गया। जब राज्यपाल बांके बिहारी के दर्शन के लिए जा रही थीं, तभी अर्दली के सिर से बंदर टोपी उतार कर ले गया। इसके बाद लोगों ने बंदर को एक फ्रूटी दी, तब उसने अर्दली को टोपी लौटाई।
ये है पूरा मामला
वृंदावन में बंदरों का आतंक लंबे समय से है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। कभी किसी का चश्मा ले जाते हैं तो कभी टोपी। कभी किसी पर झपट्टा मारकर घायल कर देते हैं। इस बार इन बंदरों का शिकार राज्यपाल के काफिले में शामिल एक अधिकारी का अर्दली हो गया। बुधवार सुबह जब प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचीं तो उनकी गाड़ी को वीआईपी पार्किंग पर पार्क करा दिया गया। पार्किंग स्थल से जब राज्यपाल पैदल दर्शन करने के लिए जा रही थी, तभी उनके प्रोटोकॉल में लगे एक अधिकारी के अर्दली की टोपी बंदर उतारकर ले गया। ये देखकर अर्दली घबरा गया। काफी देर तक टोपी छुड़ाने की कोशिश करता रहा लेकिन बंदर ने टोपी नहीं छोड़ी। फिर लोगों ने उसे फ्रूटी देने की सलाह दी। अर्दली ने जब बंदर को फेंककर फ्रूटी दी, तो उसने टोपी छोड़ दी। इसके बाद अर्दली ने राहत की सांस ली और ड्यूटी पर लग गया।

Hindi News / Mathura / राज्यपाल की ड्यूटी में लगे अर्दली के सिर से टोपी उतार ले गया बंदर फिर…पढ़िए ये रोचक किस्सा…

ट्रेंडिंग वीडियो