वृंदावन में बंदरों का आतंक लंबे समय से है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। कभी किसी का चश्मा ले जाते हैं तो कभी टोपी। कभी किसी पर झपट्टा मारकर घायल कर देते हैं। इस बार इन बंदरों का शिकार राज्यपाल के काफिले में शामिल एक अधिकारी का अर्दली हो गया। बुधवार सुबह जब प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचीं तो उनकी गाड़ी को वीआईपी पार्किंग पर पार्क करा दिया गया। पार्किंग स्थल से जब राज्यपाल पैदल दर्शन करने के लिए जा रही थी, तभी उनके प्रोटोकॉल में लगे एक अधिकारी के अर्दली की टोपी बंदर उतारकर ले गया। ये देखकर अर्दली घबरा गया। काफी देर तक टोपी छुड़ाने की कोशिश करता रहा लेकिन बंदर ने टोपी नहीं छोड़ी। फिर लोगों ने उसे फ्रूटी देने की सलाह दी। अर्दली ने जब बंदर को फेंककर फ्रूटी दी, तो उसने टोपी छोड़ दी। इसके बाद अर्दली ने राहत की सांस ली और ड्यूटी पर लग गया।