मथुरा

मुथरा पुलिस के हत्थे चढ़े आठ बांग्लादेशी, ये हुआ बरामद

आठ बांग्लादेशी अपने पूरे परिवार के साथ बलदेव इलाके में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

मथुराSep 28, 2018 / 06:54 pm

अमित शर्मा

मुथरा पुलिस के हत्थे चढ़े आठ बांग्लादेशी, ये हुआ बरामद

मथुरा। थाना बलदेव पुलिस और एलआईयू टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा पार कर रह रहे आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह आठ बांग्लादेशी अपने पूरे परिवार के साथ बलदेव इलाके में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। पुलिस ने एलआईयू टीम की मदद से इन आठों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Big Breaking 30 तारीख को चार घंटे बंद रहेगा ताजमहल, यहां देखें समय

बताया जा रहा है कि यह कई सालों से यहां पर रह रहे थे, जिनका यहां रहकर आधार कार्ड भी किसी ने बनवा दिया था। अब पुलिस आधार कार्ड बनाने वाले की भी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों के कब्जे से बांग्लादेशी सिम, एक कैमरा और 6100 रुपए नगद बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 84 वें दीक्षांत समारोह की तिथि हुई घोषित, इस बार इन नये परिवर्तन के साथ भव्य होगा समारोह

ये हुआ बरामद

1. आठ अदद मोबाइल
2. तीन बांग्लादेशी सिम
3. नकद 6100 रु0
4. एक कैमरा

गिरफ्तार बांग्‌लादेशी
1. हैदर अली पुत्र रफीक निवासी पानतीता थाना तैरोकदा जिला खुलना बांग्लादेश
2. जहाँगीर पुत्र माजिद निवासी दहकुला थाना बाधरपड़ा जिला जैसुट बांग्लादेश
3. बाबू पुत्र सोयदुल निवासी पश्चिम तोतपड़ा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
4. अकलीमा पत्नी महरूफ निवासी वाइनतला थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
5. सारमीन पत्नी मोमीन निवासी वाइनतला थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
6. फरीदा पत्नी युसुफ निवासी सेलीडंगा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
7. शाहनरा पत्नी सोयदुल निवासी कटिंगा थाना दुमिरिया जिला खुलना बांग्लादेश
8. रूना पत्नी बाबू निवासी पश्चिम तोतपड़ा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
यह भी पढ़ें

नौकरों ने रची दाल मिल मालिक के पुत्र को अपहरण करने की साजिश, इस तरह हुआ खुलासा, देखें वीडियो


यह भी पढ़ें

राम मंदिर निर्माण कब होगा इसको लेकर योगी के कानून मंत्री ने कह दी बड़ी बात -देखें वीडियो


यह भी पढ़ें- BREAKING लोकसभा चुनाव से पहले संगठन के स्तर पर भाजपा ने शुरु किया बदलाव, बदले ये जिला-महानगर अध्यक्ष

Hindi News / Mathura / मुथरा पुलिस के हत्थे चढ़े आठ बांग्लादेशी, ये हुआ बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.