script1.05 करोड़ रुपए लेकर फुर्र हो गए लुटेरे, 2 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा | Mathura loot case police released cctv footage of robbers in Mathura | Patrika News
मथुरा

1.05 करोड़ रुपए लेकर फुर्र हो गए लुटेरे, 2 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

थाना शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाली बाग बहादुर पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर बदमाश घात लगाए बैठे थे।

मथुराAug 18, 2021 / 12:48 pm

Nitish Pandey

mathura.jpg
मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। 16 अगस्त को शहर कोतवाली इलाके के बाघ बहादुर चौकी (Bahadurpur Police Chowki) के समीप हुई सर्राफा व्यापारी (Businessman) के साथ हुई 1.05 करोड़ रुपए की लूट (Loot) का पुलिस (Police) दो दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस (Police) ने भले ही बदमाशों के फुटेज (CCTV Footage Of Robbers) जारी कर उन पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया हो, लेकिन बदमाश पुलिस (Police) की पकड़ से कोसो दूर हैं। वहीं पुलिस जल्द ही लूट का खुलासा करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद को तालिबान की तारीफ करना पड़ा महंगा, भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल

जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाली बाग बहादुर पुलिस चौकी (Bahadurpur Police Chowki) से महज चंद कदमों की दूरी पर बदमाश घात लगाए बैठे थे। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी (Businessman) के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी (Businessman) से 1.05 करोड़ रुपए की मोटी रकम को लूट कर फरार हो गए। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और अभी तक लूट कर फरार हुए बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पुलिस (Police) भले ही कई टीमें गठित कर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हो, लेकिन अभी भी पुलिस महज पानी पर लकीर पीट रही है। सर्राफा व्यापारी (Businessman) अपने घर से निकल कर एसबीआई (SBI) की मेन ब्रांच में 1.05 करोड रुपए जमा करने के लिए जा रहा था। पुलिस चौकी (Bahadurpur Police Chowki) से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई लूट के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी (Businessman) लूट के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों के द्वारा यह भी पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर लूट का जल्द ही खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
25 हज़ार का इनाम घोषित

मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने आरोपियों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज जारी कर लोगों से बदमाशों की पकड़ के लिए अपील की है। पुलिस (Police) ने स्केच और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज जारी कर आरोपियों को पकड़वाने वाले को लिए 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
रटा रटाया जबाब देते नज़र आए शहर कोतवाल

वहीं शहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा (SHO Suraj Praksah Sharma) से फोन पर बात की तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया। शहर कोतवाल (SHO) ने कहा कि बदमाशों की पकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। पुलिस बदमाशों के बहुत ही करीब है। जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Hindi News / Mathura / 1.05 करोड़ रुपए लेकर फुर्र हो गए लुटेरे, 2 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो