पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाली बाग बहादुर पुलिस चौकी (Bahadurpur Police Chowki) से महज चंद कदमों की दूरी पर बदमाश घात लगाए बैठे थे। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी (Businessman) के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी (Businessman) से 1.05 करोड़ रुपए की मोटी रकम को लूट कर फरार हो गए। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और अभी तक लूट कर फरार हुए बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी पुलिस (Police) भले ही कई टीमें गठित कर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हो, लेकिन अभी भी पुलिस महज पानी पर लकीर पीट रही है। सर्राफा व्यापारी (Businessman) अपने घर से निकल कर एसबीआई (SBI) की मेन ब्रांच में 1.05 करोड रुपए जमा करने के लिए जा रहा था। पुलिस चौकी (Bahadurpur Police Chowki) से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई लूट के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी (Businessman) लूट के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों के द्वारा यह भी पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर लूट का जल्द ही खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
25 हज़ार का इनाम घोषित मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने आरोपियों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज जारी कर लोगों से बदमाशों की पकड़ के लिए अपील की है। पुलिस (Police) ने स्केच और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज जारी कर आरोपियों को पकड़वाने वाले को लिए 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
रटा रटाया जबाब देते नज़र आए शहर कोतवाल वहीं शहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा (SHO Suraj Praksah Sharma) से फोन पर बात की तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया। शहर कोतवाल (SHO) ने कहा कि बदमाशों की पकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। पुलिस बदमाशों के बहुत ही करीब है। जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।