मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी बरसाना अरविंद निर्वाल ने बताया कि रंगीली गली में मंदिर की सीढ़ियों में स्वर्गीय नंदकिशोर गोस्वामी के मकान में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से मकान में पानी भर गया था। इसकी वजह से पुराना जर्जर मकान गिर गया। वहीं, ऊंचा गांव रोड पर बने स्वागत द्वार में अचानक आग लग गई, मंदिर मार्ग में बने सभी मकान स्वामियों को नोटिस दे दिये गए हैं।
सुबह साढ़े आठ बजे हुआ हादसा
दरअसल, कस्बा बरसाना के रंगीली गली में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे करीब राधा रानी के श्रृंगार दर्शन को स्थानीय लोग और श्रद्धालु गये हुए थे। बताते हैं कि तभी पीछे से अचानक रंगीली गली से राधारानी मंदिर को जाने वाली सीढ़ियों पर एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गली से मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों से आवागमन बंद कर दिया है।