मथुरा

Radha Ashtami 2024: बरसाना के राधा रानी मंदिर में एंट्री का रास्ता बंद, राधाष्टमी से 42 घंटे पहले हुए दो बड़े हादसे

Radha Ashtami 2024: बरसाना में 11 सितंबर को राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इससे पहले बरसाना में दो बड़े हादसे हो गए, जिससे मंदिर में जाने का रास्ता बंद हो गया है।

मथुराSep 10, 2024 / 12:55 pm

Sanjana Singh

Radha Ashtami 2024

Radha Ashtami 2024: मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी खूब धूमधाम से मनाई जाती है। इससे पहले ही बरसाना में दो हादसे हो गये। रंगीली गली में राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की सीढ़ियों पर जहां एक मकान भरभरा कर गिर गया, वहीं दूसरी ओर बरसाना-ऊंचा गांव मार्ग पर बंगाली शैली से बने गेट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। दोनों हादसों के समय कोई श्रद्धालु घायल नहीं हुआ है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी बरसाना अरविंद निर्वाल ने बताया कि रंगीली गली में मंदिर की सीढ़ियों में स्वर्गीय नंदकिशोर गोस्वामी के मकान में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से मकान में पानी भर गया था। इसकी वजह से पुराना जर्जर मकान गिर गया। वहीं, ऊंचा गांव रोड पर बने स्वागत द्वार में अचानक आग लग गई, मंदिर मार्ग में बने सभी मकान स्वामियों को नोटिस दे दिये गए हैं।
यह भी पढ़ें

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर शुरू हुई सियासत, मायावती बोलीं- अन्याय नहीं होना चाहिए

सुबह साढ़े आठ बजे हुआ हादसा

दरअसल, कस्बा बरसाना के रंगीली गली में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे करीब राधा रानी के श्रृंगार दर्शन को स्थानीय लोग और श्रद्धालु गये हुए थे। बताते हैं कि तभी पीछे से अचानक रंगीली गली से राधारानी मंदिर को जाने वाली सीढ़ियों पर एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा गली से मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियों से आवागमन बंद कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mathura / Radha Ashtami 2024: बरसाना के राधा रानी मंदिर में एंट्री का रास्ता बंद, राधाष्टमी से 42 घंटे पहले हुए दो बड़े हादसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.