scriptKarwa Chauth: उत्तर प्रदेश का वो गांव जहां नहीं मनाया जाता करवा चौथ, जानिए 200 साल पुराना वो वाकया  | Karva Chauth is not celebrated in Surir village of Mathura Uttar Pradesh know the 200 year old incident | Patrika News
मथुरा

Karwa Chauth: उत्तर प्रदेश का वो गांव जहां नहीं मनाया जाता करवा चौथ, जानिए 200 साल पुराना वो वाकया 

Karwa Chauth: उत्तर प्रदेश के गांव में करवा चौथ का त्योहार मनाने की प्रथा है ही नहीं। जहां एक तरफ पूरे देश में स्थानों पर सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं वहीं इस गां व में ऐसा नहीं होता। आइए जानते हैं कौन सा है वो गांव और क्या है इसका कारण।

मथुराOct 20, 2024 / 12:49 pm

Prateek Pandey

Karwa chauth
Karwa Chauth: उत्तर प्रदेश के इस गांव में करवा चौथ के दिन एक सन्नाटा पसरा रहता है। इस दिन महिलाएं न तो व्रत रखती हैं और न ही पूजा करती हैं। ये गांव है सुरीर। ये मथुरा से लगभग 60 किलोमीटर दूर है यहां सदियों से चली आ रही परंपराएं अब भी वैसी की वैसी ही हैं।

सती के श्राप के रूप में देखा जाता है ये दिन

मथुरा के सुरीर गांव में इस दिन को सती के श्राप के रूप में देखा जाता है। इस दिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। कहा जाता है कि अगर कोई विवाहिता इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसके साथ अनहोनी होने का डर होगा। इस कारण से मोहल्ले में कई परिवार करवा चौथ का त्योहार नहीं मनाते हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, जानें कहां हुआ नया रूट डायवर्जन

200 साल पुरानी घटना से सहम जाते हैं लोग

इससे एक घटना जुड़ी है जो तकरीबन 200 साल पहले हुई थी। गांव के एक ब्राह्मण युवक की पत्नी के सामने उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद पत्नी ने श्राप दिया और सती हो गई। धीरे धीरे मोहल्ले में शोक और डर का माहौल बन गया और कई परिवारों में विधवाओं की संख्या बढ़ने लगी।अब बुजुर्गों ने इसे सती का श्राप मानते हुए गांव में एक मंदिर का बनवाया और सती की पूजा करने लगे।

…और बंद हो गई करवा चौथ की पूजा

मंदिर में सती की पूजा होने लगी तो इसके जरिए कुछ राहत मिली। अब इस घटना के बाद करवा चौथ और अहोई अष्टमी जैसे त्योहारों पर रोक लग गई। इसी के बाद से महिलाएं इन त्योहारों से परहेज करने लगीं। गांव की महिलाएं बताती हैं कि उन्होंने अपने परिवार में कभी किसी को करवा चौथ का व्रत करते नहीं देखा।

Hindi News / Mathura / Karwa Chauth: उत्तर प्रदेश का वो गांव जहां नहीं मनाया जाता करवा चौथ, जानिए 200 साल पुराना वो वाकया 

ट्रेंडिंग वीडियो