scriptUP Election 2017 एक और राजनैतिक परिवार की बहू उतरेगी मैदान में ! | Jayant Chaudhary's wife Charu chaudhary will contest UP Election 2017 | Patrika News
मथुरा

UP Election 2017 एक और राजनैतिक परिवार की बहू उतरेगी मैदान में !

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार राजनैतिक परिवारों की बहुओं-बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

मथुराSep 03, 2016 / 04:53 pm

अमित शर्मा

Charoo chaudhary

Charoo chaudhary

मथुरा। समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन हो न हो लेकिन छोटे चौधरी एक मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंहय यादव का अनुसरण करते नजर आ रहे हैं। रालोद मुखिया अजित सिंह 2017 में अपने परिवार के एक और सदस्य को राजनीति में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अजित सिंह की पुत्रवधू यानि पूर्व सांसद जयंत चौधरी की पत्नी चारू सिंह इस बार मथुरा की एक सीट से विधानसभा चुनाव लडेंगी।

मांट विधानसभा सीट से लड़ेंगी चारू
सूत्रों की मानें तो चारू चौधरी को मथुरा की मांट विधानसभा सीट से मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। पार्टी के अंदर इस पर चर्चा हो चुकी है बस घोषणा बाकी है। कहा जा रहा है कि दो हफ्ते के अंदर अजित सिंह मथुरा की सभी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। इन्हीं प्रत्याशियों के साथ चारू चौधरी के नाम की घोषणा की जाएगी।

jayant chaudhary


2014 में भी चली थी चर्चा
दरअसल 2014 लोकसभा चुनाव में चारू चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी। माना जा रहा था कि रालोद की आगरा में अजित सिंह इसकी घोषणा करेंगे। लेकिन चारू चौधरी ने इस रैली में मंच तो साझा किया लेकिन उनके चुनाव लड़ने की घोषमा नहीं हुई। हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए जम कर प्रचार किया था।

JAYANT CHAUDHARY


कार्यकर्ता कर रहे मांग
लगातार कमोजर होती पार्टी के चलते रालोद कार्यकर्ता लगातार मांग कर रहे हैं कि चारू चौधरी को मैदान में उतारना चाहिए। नाम न छापने की शर्त पर संगठन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी संभाल रहे एक पदाधिकारी का कहना है कि बीते लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी की जीत के बाद पार्टी को अब एक महिला नेता को मैदान में लाना चाहिए। चारू चौधरी से बेहतर पार्टी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए पार्टी में इस बात पर चर्चा चल रही है कि 2017 में चारू चौधरी को चुनाव लड़ाया जाए। चारू का नाम लगभग फाइनल है।

jayant charoo


श्याम सुंदर शर्मा की है मजबूत पक़ड़
मांट विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के श्याम सुंदर शर्मा विधायक हैं। श्याम सुंदर शर्मा 1989 से लगातार अब तक सात बार विधायक हैं। 2012 में जयंत चौधरी ने बहुत मामूली अंतर से श्याम सुंदर शर्मा को हराया लेकिन जयंत द्वारा सीट छोड़ने पर उपचुनाव में दोबारा श्याम सुंदर शर्मा की जीत हुई। रालोद इस बार इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है। इसलिए इसी सीट से चारू चौधरी को चुनाव लड़ाना तय माना जा रहा है।

Hindi News / Mathura / UP Election 2017 एक और राजनैतिक परिवार की बहू उतरेगी मैदान में !

ट्रेंडिंग वीडियो