ये है मामला विगत दिनों पूर्व नारायण सिंह सर्किल पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाए जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां महाराजा सूरजमल समिति द्वारा पिछले 6 दिनों से अहिल्याबाई चौक डैंपियर नगर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। आज महाराजा सूरजमल प्रतिमा स्थापना की मांग लेकर सर्वदलीय शांति मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। शांति मार्च में विभिन्न जाति वर्गों से आए लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद इंतजाम रखे।
जल्द मूर्ति करें स्थापित धरने के बारे में जानकारी देते हुए धरना की अध्यक्षता कर रहे रामबाबू कटारिया ने बताया कि जिस प्रकार हमारे महापुरुष की प्रशासन द्वारा मूर्ति हटा दी गई है उसको लेकर सभी समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वह जल्द से जल्द महाराजा मूल सूरजमल की प्रतिमा को नारायण सिंह सर्किल पर स्थापित करें।
बिना परमिशन की जा रही रैली वही शांति मार्च को लेकर सीओ सिटी राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया बिना परमिशन के यह शांति मार्च निकाला जा रहा है। हम पूरे शांति मार्च की वीडियोग्राफी करा रहे हैं, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।