मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम विकास एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने योग शिविर का शुभारंभ कर योगा किया । सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों तक सभी ने योगा किया और शरीर में बीमारियों को दूर रखने के गुर सीखे। डॉ महेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगा हमारे लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि आज पांचवा विश्व योग दिवस मनाया गया है। 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी। योग करना भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है।
उन्होंने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि हर कोई स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा और देश आगे बढ़ेगा। स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। स्वच्छता पर हम लोगों को ध्यान देना चाहिए।