यह भी पढ़ें
दरवेश यादव हत्याकांड से बढ़ा सियासी तापमान, पाठक ने बताया कानून का राज तो अखिलेश बोले न्याय की आस बेमानी
क्या है मामला दरअसल यहां लखनऊ से आए एक श्रद्धालु परिवार की बिटिया के साथ रेस्टारेंट के मैनेजर ने घिनौनी हरकत कर दी। बताया गया है कि देर रात अटल्ला चुंगी स्थित एक होटल में परिवार सहित खाना खाने के बाद जब बालिका वॉशरूम में हाथ धोने गई। तभी पीछे से रसोई का मैनेजर भी वहां घुस आया और बालिका को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह भी पढ़ें
दरवेश यादव हत्याकांड: अखिलेश पहुंचे चांदपुर, राज्यपाल राम नाईक को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
पुलिस ने लिया हिरासत में जैसे-तैसे भागकर आई बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने पहले तो मैनेजर को खूब खरी खोटी सुनाई और बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे मथुरा गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह यादव और एसआई शैलेन्द्र शर्मा को देख आरोपी मैनेजर वहां से रफूचक्कर होकर किसी कमरे में जा छिपा। बाद में पुलिस पकड़े गए आरोपी को थाना वृंदावन ले आई। फिलहाल पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें