गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में लाखों भक्तों ने गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई। भोर बेला में दानघाटी मंदिर में सेवाधिकारी मथुरा दास कौशिक ने गिरिराज जी का पंचामृत से मंगला अभिषेक किया। इसके बाद सेवायत पवन कौशिक, हरीशंकर कौशिक आदि के निर्देशन में भक्तों ने दुग्धाभिषेक किया। मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर सेवाधिकारी मुरारी शर्मा के निर्देशन में अभिषेक किया गया। 21 किलोमीटर की परिक्रमा में भीड़ का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मानव श्रृंखला दिखाई दी। भक्तों ने गिरिराज दानघाटी मंदिर दर्शन कर आन्यौर, पूंछरी, जतीपुरा, मानसी गंगा होते हुए परिक्रमा पूरी। जगह-जगह अन्नकूट महोत्सव का प्रसादी वितरित किया गया। मुख्य गिरिराज दानघाटी मंदिर, मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर , जतीपुरा मुखारविंद मंदिर , हरगोकुल मंदिर , लक्ष्मीनारायन मंदिर, कनक भवन, लक्ष्मी वैंकटेश मंदिर, राधा-श्याम सुंदर मंदिर, तीन कौड़ी आश्रम, साक्षी गोपाल मंदिर, चैतन्य महाप्रभु मंदिर आदि में उत्सव मनाये गये।