मथुरा। गोवर्धन गिरिराज जी की तलहटी मनोकामना के लाखों दीपों से झिलमिलाती नजर आई। दीपोत्सव पर देशी-विदेशी भक्तों ने कुंड, सरोवर, धार्मिक धरोहरों, मंदिरों और परिक्रमा मार्ग में दीपदान किया। पारंपरिक दीपदान का शुभारंभ मंदिर मुकुट मुखारविंद मंदिर घाट पर दीपदान कर किया किया। चेयरमैन खेमचंद शर्मा ने सूरज घाट पर सभासदों के साथ दीपदान किया। इसके बाद मानसी गंगा के आरती घाट, मां मनसा देवी घाट, मोहन जी घाट, चक्लेश्वर घाट पर दीपदान किया गया। चन्द्र सरोवर पारासौली पर यमुना मिशन के संस्थापक प्रदीप बंसल की ओर से दीपदान किया गया। इसके अलावा भरतपुर रियासत की प्राचीन छतरियों में योगाचार्य शैलेन्द्र शर्मा के निर्देशन में दीपदान किया गया। परिक्रमा मार्ग जतीपुरा के हर जी कुंड, संकर्षण कुंड, रूद्र कुंड आदि पर दीपदान किया गया। गिर्राज संत सेवाश्रम के महंत राधा मोहन दास रघुनाथ दास सिद्ध ने मानसी गंगा स्थित बंगाली घाट पर भक्तों के साथ दीपदान किया। इस अवसर पर संजू लाला, दिवाकर, वेदांत, राजकुमार गौतम आदि थे।
Hindi News / Mathura / मनोकामना के लाखों दीपों की रोशनी से झिलमिलाई गिरिराज तलहटी