scriptSpecial Trains for Chhath Puja 2024: यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा पर मिली स्पेशल ट्रेनों की सौगात | Good news for passengers of UP and Bihar gift of special trains on Chhath Puja 2024 | Patrika News
मथुरा

Special Trains for Chhath Puja 2024: यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा पर मिली स्पेशल ट्रेनों की सौगात

Special Trains for Chhath Puja 2024: भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

मथुराSep 09, 2024 / 05:50 pm

Sanjana Singh

Special Trains for Chhath Puja 2024: यूपी-बिहार के मुख्य त्यौहार छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पांच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन 9 नवंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक किया जाएगा। छठ पूजा के लिए मथुरा जंक्शन से दरभंगा, पुरी, जोधपुर, मऊ और पुणे जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है।

9 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनों

9 नवंबर से 29 दिसंबर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। सभी ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव रहेगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पूजा को लेकर रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।ट
यह भी पढ़ें

राधा अष्टमी से पहले मनाया जाएगा बलदाऊ का जन्मदिन, तैयारियां हुईं पूरी

ये रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 05537-05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा जंक्शन एक्सप्रेस छठ विशेष ट्रेन 29 दिसंबर तक अप और डाउन ट्रैक पर 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 2, सामान्य के 6, स्लीपर के 10 कोच रहेंगे। जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव पांच मिनट होगा।
ट्रेन संख्या 08475-08476 पूरी-निजामुद्दीन-पूरी पूजा स्पेशल का संचालन किया जाएगा। ट्रेन में दिव्यांग के 2, सामान्य श्रेणी के 4, स्लीपर के 10, तृतीय वातानुकूलित के 3, प्रथम वातानुकूलित का एक कोच रहेगा। इस ट्रेन का जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 04815-04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट का होगा।

Hindi News / Mathura / Special Trains for Chhath Puja 2024: यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा पर मिली स्पेशल ट्रेनों की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो