9 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनों
9 नवंबर से 29 दिसंबर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। सभी ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव रहेगा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पूजा को लेकर रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।ट ये रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 05537-05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा जंक्शन एक्सप्रेस छठ विशेष ट्रेन 29 दिसंबर तक अप और डाउन ट्रैक पर 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 2, सामान्य के 6, स्लीपर के 10 कोच रहेंगे। जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव पांच मिनट होगा।
ट्रेन संख्या 08475-08476 पूरी-निजामुद्दीन-पूरी पूजा स्पेशल का संचालन किया जाएगा। ट्रेन में दिव्यांग के 2, सामान्य श्रेणी के 4, स्लीपर के 10, तृतीय वातानुकूलित के 3, प्रथम वातानुकूलित का एक कोच रहेगा। इस ट्रेन का जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव होगा।
ट्रेन संख्या 04815-04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट का होगा।