-थाना हाईवे क्षेत्र में हुई वारदात से फैली सनसनी-पहले से ही डरे सहमे थे अभिभाव, अब और बढ़ी दहशत
मथुरा•Aug 08, 2019 / 07:36 pm•
अमित शर्मा
बच्चा चोरों की अफवाह, धरपकड़ के बीच बच्चे की हत्या
मथुरा। बच्चा चोरों की बात, दहशत और धरपकड़ के बीच एक ऐसी घटना हो गई है जिससे इस मामले के बिगड़ने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। राया क्षेत्र में दो साधुवेशधारी युवकों को बच्चा चोरी होने की आशंका में पकड़ा था। वहीं कोसीकला क्षेत्र में एक साधु के बोरे से बच्चा बरामद किया गया था। अभी इन घटनाओं से लोगों का ध्यान हटा नहीं था कि एक बेहद दुखद और बड़ी घटना हो गई।
Hindi News / Mathura / बच्चा चोरों की अफवाह, धरपकड़ के बीच बच्चे की हत्या