पीएम मोदी के अभियान को आगे बढ़ा रहे विदेशी, कान्हा की नगरी में इस तरह बदल रहे तस्वीर
मथुरा। धर्म नगरी को स्वच्छ रखने के लिए विदेशी कृष्ण भक्तों के द्वारा परिक्रमा मार्ग में एक बार फिर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। परिक्रमा मार्ग में कूड़ेदान रख विदेशी भक्त संगठित होकर काम कर रहे हैं।
ये की अपील बता दें कि कोलंबिया, मैक्सिको, पेरू, चिली से वृंदावन आकर रह रहे विदेशी कृष्ण भक्त भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली को स्वच्छ रखने के लिए हरिनाम संकीर्तन के साथ साथ स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को प्रेरित कर रहे हैं।
कोलंबिया के कृष्ण भक्त अंबिका देवी दासी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु महाराज जी के निर्देशन में इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस कार्य के लिए लोगों से आगे आने की अपील कर रही हैं। उन्होंने परिक्रमा मार्ग में कूड़ेदान रखे और साथ ही उनमें आने वाले कूड़े को प्रतिदिन उठाने की भी व्यवस्था की है। इस अभियान में अधिक से अधिक विदेशी भक्त भाग ले रहे हैं।
बता दें कि परिक्रमा मार्ग में करीब 25 कूड़ेदान जगह-जगह रखे हुए हैं। विदेशी भक्तों की यह भी अपील है कि जो भी यहां से होकर गुजरे वह कूड़े को अगर डस्टबिन के बाहर पड़ा हुआ देखता है तो वह पूरे को उठाकर डस्टबिन में डालें। अपने आसपास साफ सफाई रखें और साफ सफाई रखने में सहयोग दें।
Hindi News / Mathura / पीएम मोदी के अभियान को आगे बढ़ा रहे विदेशी, कान्हा की नगरी में इस तरह बदल रहे तस्वीर