scriptमथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू | Patrika News
मथुरा

मथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू

Bhai Dooj 2024: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में भाई दूज के अवसर पर बड़ी संख्या बहनें बंदी भाइयों से मिलने पहुंचीं। भाइयों को टीका लगाकर बहनों के आंसू छलक आए।

मथुराNov 03, 2024 / 05:25 pm

Aman Pandey

Bhai dooj 2024, bhai dooj 2024 date, bhai dooj 2024 time, bhai dooj shubh muhurat, bhai dooj tilak time, bhai dooj kab hai
Bhai Dooj 2024: भाई दूज के त्योहार पर जिला कारागार के कैदियों से उनको बहनों को मिलने का मौका जरूर दिया जाता है। ऐसा ही रक्षाबंधन पर भी किया जाता है। इसी कड़ी में मथुरा जिला कारागार में तमाम बहनों ने अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं। इस दौरान कई बहनें भावुक होकर अपने भाइयों को टीका लगाकर भाई दूज की बधाई देती हुई नजर आईं।

जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया नाश्ता

मथुरा के जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने कहा कि, “आज एक विशेष दिन है क्योंकि साल में केवल दो दिन होते हैं रक्षा बंधन और भाई दूज, जब हम खुली बैठक की अनुमति देते हैं। इन अवसरों के अलावा मीटिंग आमतौर पर प्रतिबंधों के तहत होती हैं। इस दिन कई महिलाएं, बहनें और बच्चे जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने आते हैं, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग बैचों की व्यवस्था की है कि महिलाओं को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा हमने तंबू लगाए हैं, उन्हें नाश्ता उपलब्ध कराया है और हमारी मेडिकल टीम सक्रिय है , बैठक स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और ओआरएस किट उपलब्ध है।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: राजशाही अंदाज में पहुंचे संत, जूना अखाड़े के साधु-सन्यासियों ने किया नगर प्रवेश

मैनपुरी में भी भाइयों से मिलने पहुंची बहनें

वहीं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज के अवसर पर जिला कारागार में सुबह 11 बजे से ही बड़ी संख्या में बंदियों की बहनें पहुंची। जेल प्रशासन ने मुलाकात करने वाली बहनों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की, जो अपने भाइयों से मिलने के लिए उत्सुकता से कतार में खड़ी रहीं।

Hindi News / Mathura / मथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो