मथुरा

#Bakrid कुर्बानी के लिए Online बेचे जा रहे बकरे, भारत के कई राज्यों से ऑर्डर

-Hyderabad, West Bengal, Maharashtra and Chhattisgarh से ऑर्डर-बकरे की फोटो देखकर कीमत तय की जाती है, खस्सी की मांग अधिक

मथुराAug 11, 2019 / 06:31 pm

धीरेंद्र यादव

Bakrid 2019 Online sell

मथुरा। तकनीक के दौर में त्योहारों को मनाने का तरीका भी बदलता जा रहा है। बकरीद (Bakrid 2019) पर कुर्बानी के लिए ऑनलाइन (Online) बकरों (Bakra) की खरीद-फरोख्त की जा रही है। कई राज्यों से बकरों की डिमांड आ रही है। सबसे अधिक डिमांड खस्सी बकरों की आ रही है।
ये भी पढ़ें – #KrishnaJanmashtami2019: बाल गोपाल के लिए वर्षों से मुस्लिम समाज के लोग बनाते आ रहे पोशाक, पढ़िये प्रभु से भक्ति की ये कहानी…

340 रुपये किलो रखी है बकरे की कीमत
देश के दूर दराज के शहरों से बकरों के ऑर्डर मथुरा के एक फार्म को मिल रहे हैं। बकरे का फोटो देख कर 340 रुपये प्रति किलो वजन के हिसाब से कीमत तय की जा रही है। बकरीद पर सामथ्र्यवान मुस्लिम परिवार के मुखिया द्वारा कुर्बानी दी जाती है। इसके लिए शहरों और कस्बों में लगने वाली पशु पैंठ से कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जाती है। अब जमाना हाईटेक हो गया है। अब ऑनलाइन बकरों की खरीद फरोख्त की जा रही है। मथुरा में एक बकरी फार्म से लोगों को ऑनलाइन बकरे बेच जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – #PatrikaCrime जंगल में भैंस ढूंढने गए ग्रामीण को फॉरेस्ट गार्ड ने गोली मारी, मौत

पश्चिम बंगाल से भी ऑर्डर
बकरी फार्म के संचालक अकमल आजमी ने बताया कि ऑनलाइन बकरों की डिमांड आ रही है। बकरों की खरीदारी के लिए फोन पर भी लोग सम्पर्क कर रहे हैं। अब तक 250 बकरों की बिक्री ऑनलाइन की जा चुकी है। वॉट्सऐप, ओएलएक्स के माध्यम से खरीदार बकरों की फोटो मंगाते हैं। वजन के मुताबिक बकरे की कीमत उन्हें बता दी जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पास हैदाराबाद, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से ऑर्डर मिले हैं।
ये भी पढ़ें – Yamuna expressway पर कार में लगी आग, ड्राइवर जिन्दा जला, दो व्यापारी झुलसे

Hindi News / Mathura / #Bakrid कुर्बानी के लिए Online बेचे जा रहे बकरे, भारत के कई राज्यों से ऑर्डर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.