मथुरा

2020 तक बदल जाएगी धर्म नगरी की सूरत, 66.71 करोड़ के इन प्रोजेक्ट पर चल रहा है तेजी के साथ कार्य

-2001.93 लाख से शहर के बीच बनेगी मल्टीलेवल अंडरग्राउंड पार्किंग-योगी ने ली रसखान की सुध, समाधि स्थल पर खर्च हो रहे है 333 लाख

मथुराJun 20, 2019 / 09:27 pm

अमित शर्मा

मथुरा। सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहन, ठेल-ढकेल, मंदिरों के बाहर अव्यवस्थाओं के साथ प्राचीन पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाले ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा तैयार 66.71 करोड के प्रोजेक्ट तेजी के साथ मथुरा की सूरत को नया रूप दे रहे है। इसमें कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो मथुरा को मेट्रो शहर जैसा लुक देंगे। इन सभी प्रोजेक्ट्स के पूर्ण होने के लिए जो समय सीमा तय की गई है वो करीब 2020 तक पूर्ण हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

खूंखार कुत्तों ने मासूम पर बोला हमला, हालत गंभीर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

होलीगेट पर वाहनों के खड़े होने, ठेल ढकेल वालों का बेतरतीब खड़ा होना बड़ी समस्या है। यहां प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर तक आने वाले श्रद्धालों के वाहन पुलिस रोक देती है ऐसे में उन्हें भी परेशान होना पड़ता है। ऐेसे में परिषद ने जुबली पार्क में मल्टीलेवल अंडरग्राउंड पार्किंग की योजना तैयार की है। 2001.93 लाख की इस योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। दो एकड़ भूमि पर बनने वाली पार्किंग के ऊपर 175-200 स्ट्रीट वेंडरों को जगह दी जाएगी। इसीके साथ एम्फीथियेटर का निर्माण भी कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को 29 अप्रेल 2020 तक का समय तय किया गया है। योगी सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण के भक्त रसखान की भी सुध ली है। उनके जर्जर पड़े समाधि स्थल को सजाया और संवारा जा रहा है। इस पर सरकार ने 333.07 लाख की परियोजना तैयार की है। इंटरप्रिटेशन सेंटर का पुनः विकास कराया जा रहा है। यहां जनसुविधा केंद्र के साथ ही साज सज्जा पर काम हो रहा है। ये कार्य भी निर्माण एजेंसी को 19 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण किया जाना है।
यह भी पढ़ें

आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘Article 15’ मूवी बैन करने के लिए याचिका दायर

महावन में यमुना के प्राचीन ब्रह्मांड घाट की बदलेगी सूरत
महावन में यमुना के प्राचीन ब्रह्मांड घाट को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने पर 67.51 लाख रूपया खर्च किया जा रहा है। ताकि यहां आने वाले पर्यटक यमुना का आचमन लेने क साथ सुकुन के दो पल भी गुजार सकें।
यह भी पढ़ें

बरेली में बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला एम्स



पांच कोसीय वृंदावन परिक्रमा मार्ग में होगी दूधिया रोशनी
वृंदावन के पांच कोसीय परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। एकादशी के दिन इस परिक्रमा मार्ग में पैर रखने को जगह तक नहीं मिलती। यहां 1893.53 लाख की परियोजना तैयार की गई है। इसमें परिक्रमा मार्ग में दूधिया रोशनी, श्रद्धालुओं के लिए फैसेलिटी सेंटर, बेंच आदि सिविल कार्य कराए जा रहे हैं। काम चालू है इस योजना को पूर्ण करने के लिए 19 अक्टूबर 2019 समय सीमा तय की गई है।

यह भी पढ़ें

10 दिन में घर छोड़कर बागी हुए 20 बच्चे, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

सूर्यकुंड का 495.38 लाख से हो रहा है सौंदर्यीकरण
तहसील गोवर्धन के भरनाखुर्द स्थित सूर्य कुंड का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसमें कुंड में जल, घाट, बुर्जी, बेंच और परिक्रमा मार्ग बनवाने के लिए 495.38 लाख की परियोजना तैयार की गई है। काम तेजी के साथ चल रहा है 19 अक्टूबर 2019 तक इस कार्य को पूरा किया जाना है।
यह भी पढ़ें

बच्ची की मौत पर सीएम का बड़ा एक्शन,जिला अस्पताल के सीएमएस सस्पेंड



गोवर्धन में बन रहा है कंट्रोल रूम, गेस्ट हाउस
204.55 लाख की लागत से गोवर्धन बस स्टैंड के सामने पीडब्लूडी निरिक्षण भवन की भूमि पर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां मीटिंग हॉल, वीआईपी गेस्ट हाउस बनाया जाना भी प्रस्तावित है। निर्माणदायी एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है 29 अक्टूबर तक ये कार्य पूर्ण किया जाना है। वहीं बस स्टैंड पर 135.44 लाख से बस पार्किंग जोन का काम चल रहा है। ये कार्य जुलाई माह तक पूरा होना है।

यह भी पढ़ें

118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो

बरसाना में बनाया जा रहा है विश्राम स्थल
बरसाना में गोवर्धन ड्रेन के निकट 417.15 लाख की लागत से जनसुविधा केंद्र और विश्राम ग्रह का निर्माण कराया जा रहा है। ये कार्य शुरू हो चुका है 19 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण हो जाएगा।

Hindi News / Mathura / 2020 तक बदल जाएगी धर्म नगरी की सूरत, 66.71 करोड़ के इन प्रोजेक्ट पर चल रहा है तेजी के साथ कार्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.