Weather Alert कोहरे ने रोकी चाल, हाईवे पर दृश्यता शून्य, जानिए आगे पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें वीडियो
मौके पर ही मौतघटना सोमवार आधी रात की है। सड़क दुर्घटना थाना महावन क्षेत्र में बलदेव-राया मार्ग पर हुई। हाथकौली गांव निवासी तीन किशोर बाइक पर सवार थे। वे शादी समारोह से अपने गांव हाथकौली लौट रहे थे। बलदेव-राया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात्रि में ही तीनों को निकटस्थ अस्पताल ले गई। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कान्हा (16 वर्षीय) पुत्र राजेन्द्र सिंह, सूर्या (15 वर्षीय) पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र लगभग 15 वर्ष, शैलेन्द्र (16 वर्षीय) पुत्र महाराज सिंह सभी निवासी गांव हथकौली (थाना बल्देव, मथुरा)