यह भी पढ़ेंः- मोदी काल में बजट से पहले कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कब कितनी बढ़ी कीमत
शेयर बाजार में गिरावट आने से कंपनियों को नुकसान
वास्तव में बीते सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से देश की कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 3,96,629.40 करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई। आम बजट से पहले मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,592.77 अंक या 5.30 प्रतिशत नीचे आया। बाजार में व्यापक रूप से कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले सप्ताह में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।
यह भी पढ़ेंः- कोविड काल में सरकार ने दिया आम लोगों को झटका, सब्सिडी में की 32 फीसदी की गिरावट
देश की टॉप टेन कंपनियों का मार्केट कैप
– आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,397.43 करोड़ रुपए बढ़कर 3,70,773.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,30,909.45 करोड़ रुपए की भारी गिरकर 11,68,454.02 करोड़ रुपए पर आ गया।
– टीसीएस की बाजार हैसियत 71,482.92 करोड़ रुपए घटकर 11,68,079.84 करोड़ रुपए रह गई।
– इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 42,936.43 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,28,040.02 करोड़ रुपए पर आ गया।
– एचडीएफसी का मार्केट कैप 38,083.07 करोड़ रुपए घटकर 4,28,040.72 करोड़ रुपए पर आ गया।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 34,150.8 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,31,798.56 करोड़ रुपए रह गया।
– एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,894.3 करोड़ रुपए घटकर 7,66,218.59 करोड़ रुपए पर आ गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक की 23,320.13 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,39,345.13 करोड़ रुपए पर आ गई।
– बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 13,949.9 करोड़ रुपए घटकर 2,85,382.35 करोड़ रुपए पर आ गया है।
– भारती एयरटेल का 12,902.4 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,01,801.43 करोड़ रुपए पर आ गया।