आदित्य विजन के शेयरों की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि, बड़ी कंपनियों को छोड़ा पीछे
इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 16 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला था और 20 जुलाई को बंद हुआ था और मंगलवार को शेयर आवंटन को अंतिम रूप दिया गया था। 500 करोड़ के आईपीओ को अंतिम दिन लगभग 180 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल सेगमेंट को 35 गुना, इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट को 186 गुना और गैर-संस्थागत को 516 गुना सब्सक्राइब किया गया।कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के बावजूद कंपनियों को नहीं हुआ अधिक नुकसान
Tatva Chintan गुजरात में अंकलेश्वर और दहेज में स्थित दो विनिर्माण फैसेलिटीज के जरिये संचालित होती है। 31 मार्च 2021 को, Tatva Chintan ने ₹52.26 करोड़ का लाभ और ₹300.35 करोड़ का रिवेन्यू अर्जित किया।राकेश झुनझुनवाला पर सेबी ने लगाया 18.5 करोड़ रुपए का जुर्माना
Tatva Chintan 25 से अधिक देशों में उत्पादों का निर्यात भी करता है। जानकारों का कहना है कि चीन में चल रहे शटडाउन और अन्य विकसित देशों में क्षमता वृद्धि की कमी के कारण भारत को निर्यात बाजार में फायदा होगा।नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की दहेज निर्माण सुविधा के विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए किया जाएगा।