scriptशेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, 41447.76 अंकों पर सेंसेक्स, निफ्टी 12200 अकों के पार | Stocks fluctuate, Sensex at 41447.76 points, Nifty crosses 12200 mark | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, 41447.76 अंकों पर सेंसेक्स, निफ्टी 12200 अकों के पार

गिरावट के बाद हरे निशान पर आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 61.36 अंक उछला
निफ्टी 22.55 अंकों की बढ़त के साथ 12202.90 अंकों पर कर रहा है कारोबार
ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही मजबूती, बैंकिंग सेक्टर में दिख रहा है दबाव

Jan 24, 2020 / 10:09 am

Saurabh Sharma

Sensex And Nifty

Stock market sluggish, Sensex falls by 33 points, Nifty flat

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार खुलने के साथ ही उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 75.01 अंकों की गिरावट के साथ 41311.39 अंकों पर था। वहीं निफ्टी 50 18.45 अंकों की गिरावट के साथ 12161.90 अंकों पर कारोबार कर रहा था। दस मिनट के बाद ही शेयर बाजार ने चाल बदली और बढ़त तरफ मुढ़ गया। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.36 अंकों की बढ़त के साथ 41447.76 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 22.55अंकों की बढ़त के साथ 12202.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में दबाव में दिख रहा है। छोटी और मछौली कंपनियों की बात करें तो हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 22.05, बीएसई मिड-कैप 41.57 और सीएनएक्स मिडकैप 71 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया को बेचने के खिलाफ भाजपा सांसद ने उठाई आवाज, कोर्ट जाने की दी धमकी

सेक्टोरल इंडेक्स में हल्की हरियाली
ऑटो सेक्टर में शतकीय बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 90.81 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 48.56, बीएसई एफएमसीजी 40.87, बीएसई हेल्थकेयर 31.07, बीएसई पीएसयू 10.67, तेल और गैस 66.74, बीएसई मेटल 1.13 और बैंक निफ्टी 19 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज 3.95 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं। आईटी सेक्टर बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। बीएसई आईटी 100.82 और बीएसई टेक में 43.48 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- डीजल के दाम में महीने की सबसे बड़ी गिरावट, पेट्रोल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो यस बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं यूपीएल करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कोल इंडिया 1.60फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.48 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.07 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 3.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर 0.94 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 0.89 फीसदी, इंफोसिस 0.76 फीसदी और भारती इंफ्राटेल के शेयर में 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, 41447.76 अंकों पर सेंसेक्स, निफ्टी 12200 अकों के पार

ट्रेंडिंग वीडियो