scriptरुपए में गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल की वजह से शेयर बाजार 1100 अंक लुढ़का | Share market slip 1000 pts due to rupee fall, Coranavirus or crude oil | Patrika News
बाजार

रुपए में गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल की वजह से शेयर बाजार 1100 अंक लुढ़का

17 हफ्तों के निचले स्तर पर आया सेंसेक्स, निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट
डॉलर के मुकाबले करीब 40 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया
ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है बड़ी गिरावट

Feb 28, 2020 / 10:06 am

Saurabh Sharma

sensex_down.jpg

Share market slip 1000 pts due to rupee fall, Coranavirus or crude oil

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के खुलते ही एक हजार अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 17 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 17 अक्टूबर के बाद 38 हजार के स्तर आया है। वहीं निफ्टी 350 अंकों की गिरावट साथ 11300 के नीचे के स्तर पर आ गया है। जानकारों की मानें तो अमरीकी और एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट आने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में 40 पैसे की बड़ी कमजोरी आई है। जिसकी वजह से भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम में 4 साल की सबसे बड़ी 12 फीसदी की सप्ताहिक गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिल रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर हैं। विदेशी निवेशकों की ओर से भी बड़ी बिकवाली की जा रही है।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार छह कारोबारी दिनों में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1136.88 अंकों की गिरावट के साथ 38608.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 346.70 अंकों की गिरावट के साथ 11286.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 17 अक्टूबर को आखिरी बार सेंसेक्स 38 हजार के अंकों के स्तर पर आया था। वहीं निफ्टी के लिए भी 17 अक्टूबर के बाद पहला ऐसा मौका है जब 11500 अंकों से नीचे कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 456.94, बीएसई मिड-कैप 483.83 और सीएनएक्स मिडकैप 582.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स बड़ी गिरावट की ओर
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स बड़ी गिरावट की ओर है। बीएसई ऑटो 560.42, बैंक एक्सचेंज 846.69, बैंक निफ्टी 762.70, कैपिटल गुड्स 506.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 664.48, बीएसई एफएमसीजी 210.35, बीएसई हेल्थकेयर 346.79, बीएसई आईटी 591.50, बीएसई मेटल 444.56, तेल और गैस 418.47, बीएसई पीएसयू 211.46 और बीएसई टेक 283.10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट
वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 7.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील के शेयरों में 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वेदांता के शेयर 5.44 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 5.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / रुपए में गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल की वजह से शेयर बाजार 1100 अंक लुढ़का

ट्रेंडिंग वीडियो