यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना 5 साल पुराना आदेश
डीजल की कीमत में लगातार इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 66.54 और 68.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 69.80 और 70.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः- विदेशों से हो रहा है प्याज का आयात, सब्जी में नहीं मिल रहा स्वाद
पेट्रोल के दाम लगातार चौथे दिन स्थिर
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल की कीमत स्थिरता देखने को मिली है। जिसकी वजह से आज देश के सभी महानगरों में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में देश के चारों महानगरों में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.63, 77.29 और 80.29 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे, जिसकी वजह से यहां पर पेट्रोल के दाम 77.58 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। आपको बता दें कि स्थिरता से पहले लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल के दाम में कटौती देखने को मिली थी। जिसकी वजह से पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।