scriptबीते एक सप्ताह में रिलायंस को 55 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए बाकी कंपनियों का हाल | Last week, RIL lost 55000 Crore, know the condition of other companies | Patrika News
बाजार

बीते एक सप्ताह में रिलायंस को 55 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए बाकी कंपनियों का हाल

शेयर बाजार में बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की गिावट देखने को मिली है।

Mar 28, 2021 / 01:33 pm

Saurabh Sharma

SEBI fined Reliance, Mukesh Ambani for 'business disturbances'

SEBI fined Reliance, Mukesh Ambani for ‘business disturbances’

नई दिल्ली। बीते एक सप्ताह में शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से बाजार में लिस्टेड टॉप कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। अगर बीते सप्ताह की बात करें तो बाजार की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप से 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए। जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा रिलायंस को नुकसान हुआ है। कहना गलत नहीं होगा कि बाजार के रवैए ने निवेशकों की होली पूरी तरह से बेरंग कर दी। आपको बता दें कि बीते सप्ताह बाजार की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,07,566.64 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूट गया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : फटाफट जानिए आपके शहर में कितने हो गए हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान
– रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 55,565.21 करोड़ रुपए घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपए रह गया।
– बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 16,197.55 करोड़ रुपए घटकर 3,12,327.04 करोड़ रुपए रह गई।
– भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 12,494.45 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,18,697.88 करोड़ रुपए रह गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 11,681.66 करोड़ रुपए की गिरावट से 3,51,272.18 करोड़ रुपए पर आया।
– आईसीआईसीआई बैंक बाजार पूंजीकरण 5,467.63 करोड़ रुपए घटकर 4,00,093.61 करोड़ रुपए रह गया।
– इन्फोसिस की बाजार हैसियत 3,751.92 करोड़ रुपए घटकर 5,69,352.11 करोड़ रुपए रह गई।
– एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,408.22 करोड़ रुपए के नुकसान से 8,22,616.51 करोड़ रुपए पर आ गया।

यह भी पढ़ेंः- Gold Silver Price Today : एक हफ्ते में सोने के मुकाबले 7 गुना सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम

इन कंपनियों को हुआ फायदा
– टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,812.54 करोड़ रुपए बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 364.19 करोड़ रुपए बढ़कर 5,43,924.22 रुपए पर आई।
– एचडीएफसी की 62.77 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,56,741.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Hindi News / Business / Market News / बीते एक सप्ताह में रिलायंस को 55 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए बाकी कंपनियों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो