यह भी पढ़ेंः- आर्थिक संकट में डीएमआरसीः लॉकडाउन में हर मिनट में हुआ करीब 58 हजार रुपए का नुकसान, जानिए कैसे
टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
बीते सप्ताह शेयर बाजार में बजट के असर से जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस दौरान बाजार की टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में 5,13,532.5 करोड़ रुपए इजाफा हुआ। बीते सप्ताह बैंकों के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। अगर बात बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो 4,445.86 अंक यानी 9.60 फीसदी की तेजी आई थी। शुक्रवार को कुछ समय के लिए तो सेंसेक्स 51,000 अंक के स्तर को भी पार कर गया था।
यह भी पढ़ेंः- जेफ बेजोस के बाद अब एलन मस्क देंगे मुकेश अंबानी को टक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला
टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
– एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 1,13,516.92 करोड़ रुपए बढ़कर 8,79,735.51 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
– एसबीआई का मार्केट कैप 99,063.86 करोड़ रुपए बढ़कर 3,50,781.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– एचडीएफसी की बाजार हैसियत 61,836.61 करोड़ रुपए बढ़कर 4,89,877.33 करोड़ रुपए पर आई।
– आईसीआईसीआई बैंक की 53,606.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,24,379.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
– कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 53,395.91 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी कर 3,92,741.04 करोड़ रुपए पर आया।
– आरआईएल का मार्केट कैप 51,254.37 करोड़ रुपए बढ़कर 12,19,708.39 करोड़ रुपए रहा।
– बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 48,375.71 करोड़ रुपए का इजाफा होकर 3,33,758.06 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
– टीसीएस का मार्केट कैप 16,942.01 करोड़ रुपए बढ़कर 11,85,021.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– इंफोसिस का मार्केट कैप 13,907.56 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,41,947.58 करोड़ रुपए पर आ गया।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 1,632.94 करोड़ रुपए बढ़कर 5,33,431.50 करोड़ रुपए पर आ गया।