scriptGlobal Gold Export में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानिए किस देश से आता है सबसे ज्यादा सोना | Global gold export fall by more than 4 pc, know bigger gold exporters | Patrika News
बाजार

Global Gold Export में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानिए किस देश से आता है सबसे ज्यादा सोना

दुनिया में सबसे ज्यादा Gold Export करने वाले देशों में Switzerland और Honkong जैसे देशों का नाम है शामिल
2019 में 295.4 बिलियन डॉलर का हुआ था Gold Export, 2015 के Gold Export Value के 4.3 फीसदी की गिरावट
दुनिया के 15 देश करते हैं 78 फीसदी से ज्यादा का Gold Export, Singapore और Russia सबसे ज्यादा ग्रोथ वाले देश

Jul 29, 2020 / 01:17 pm

Saurabh Sharma

Global Gold Export

Global gold export fall by more than 4 pc, know bigger gold exporters

नई दिल्ली। दुनिया भर में सोने की डिमांड ( Gold Demand ) बढ़ गई है। सोने की कीमत ( Gold Price Today ) आसमान पर है, लेकिन 2015 के मुकाबले सोने का एक्सपोर्ट ( Gold Export Fall ) 4 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है। worldstopexports.com की जुलाई महीने की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर के टॉप 15 देशों की ओर किए जाने वाले गोल्ड एक्सपोर्ट ( Gold Export ) में 2019 में 2015 के मुकाबले 4.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड एक्सपोर्ट करने वाले देशों की एक्सपोर्ट में वैल्यू में कमी देखने को मिली है, तो कुछ देशों की वैल्यू में 300 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि रिपोर्ट में किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः- PM Modi के साथ Future Vision और Roadmap तैयार करेंगे Banks, NBFCs, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

4 फीसदी से ज्यादा की एक्सपोर्ट में गिरावट
दुनियाभर में 2019 में गोल्ड का एक्सपोर्ट 2015 के मुकाबले 4.3 फीसदी कम हुआ है। आंकड़ों की मानें तो 2019 में गोल्ड का कुल एक्सपोर्ट 295.4 बिलियन डॉलर था। जबकि 2015 में गोल्ड शिपमेंट की कुल वैल्यू 308.9 बिलियन डॉलर थी। वहीं 2018 से 2019 तक के बीच में ग्लोबल लेवल पर निर्यात किए गए सोने की कुल वैल्यू में 3.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप 15 गोल्ड एक्सपोर्टर देश 78.2 फीसदी गोल्ड का निर्यात करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिग्गज उद्योगपति Sunil Mittal को झटका, Annual Salary Package में एक करोड़ की गिरावट

किसने किया कितना
यूरोपीय देशों ने 2019 के दौरान 109.4 बिलियन डॉलर के साथ सबसे अधिक सोने का निर्यात किया, जो दुनिया भर के कुल के निर्यात का एक तिहाई यानी 37 फीसदी है। एशियाई निर्यातकों ने 30.8 फीसदी सोने का निर्यात किया, जबकि 12.1 फीसदी उत्तरी अमरीका कह ओर से निर्यात किया गया। लैटिन अमरीका में सोने के आपूर्तिकर्ता मेक्सिको को छोड़कर, लेकिन कैरेबियन सहित 7.1 फीसदी देखने को मिला। वहीं आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी और अफ्रीकी देशों की ओर से 6.5 फीसदी गोल्ड का एक्सपोर्ट किया।

यह भी पढ़ेंः- Corona के कहर से डूबा Real Estate, साल की पहली छमाही में House Sales में 52 फीसदी की गिरावट

2015 के मुकाबले इन देशों में दिखी तेजी
रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड एक्सपोर्ट में तेजी के ग्रो करने वाले देशों की बात करें तो 2015 के मुकाबले सिंगापुर ने 947.5 फीसदी की छलांग लगाई है। वहीं रूस भी इस फेहरिस्त में शामिल है। उसले 2015 के मुकाबले 314.5 फीसदी ज्यादा गोल्ड एक्सपोर्ट किया है। वहीं थाईलैंड ने 101.6 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से 51.5 फीसदी की तेजी दिखाई है। वहीं दूसरी ओर 2015 के मुकाबले हांगकांग के निर्यात में 44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि यूके में 39.5 फीसदी, स्विट्जरलैंड के निर्यात में 13.9 फीसदी, अमरीकी निर्यात में 11.1 फीसदी और साउथ अफ्रीका के गोल्ड एक्सपोर्ट में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- China पर और नकेल कसेगा भारत, BIS Standard पर परखे जाएंगे Chinese Products

आखिर क्यों आई गोल्ड एक्सपोर्ट में गिरावट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बीते कुछ सालों में फिजिकल गोल्ड की डिमांड कम होने कारण है कि अब लोग डिजिटल गोल्ड में निवेश ज्यादा करने लगे हैं। गोल्ड ईटीएफ के मौजूदा आंकड़े साफ बयां कर रहे हैं कि अब लोगों रुझान बीते कुछ सालों में बदला है। जिसकी वजह से एक्सपोर्ट के इस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ सालों में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी भी देखने को मिली है और लोगों की परचेजिंग पॉवर में भी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Monsoon के कहर ने आम लोगों की जेब पर बढ़ाया बोझ, Vegetable Inflation में राहत नहीं

कौन सा देश करता है सबसे ज्यादा गोल्ड एक्सपोर्ट

देश का नामएक्पोर्ट वैल्यू कीमत ( यूएस बिलियन डॉलर में )कुल एक्सपोर्ट में हिस्सेदारी (फीसदी में)
स्विट्जरलैंड6221
हांगकांग25.28.5
यूके23.37.9
यूएई17.76
यूएस17.25.8
ऑस्ट्रेलिया16.25.5
कनाडा15.35.2
सिंगापुर11.63.9
थाईलैंड7.62.6
पेरू6.72.3
जर्मनी6.62.2
जापान6.42.2
रूस5.71.9
उजबेकिस्तान4.91.7
साउथ अफ्रीका4.61.6

Hindi News / Business / Market News / Global Gold Export में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानिए किस देश से आता है सबसे ज्यादा सोना

ट्रेंडिंग वीडियो