मंदसौर

एमपी में भीषण हादसा, डूबने से तीन बच्चों की मौत, तालाब में लाश मिलने पर मच गया कोहराम

Three children drowned in a pond in Deoria Vijay village of Suwasra police station in Mandsaur मंदसौर में तालाब में तीन बच्चे डूब गए जिससे कोहराम मच गया।

मंदसौरSep 01, 2024 / 08:34 pm

deepak deewan

Three children drowned in a pond in Deoria Vijay village of Suwasra police station in Mandsaur

Three children died due to drowning in a pond in Deoria Vijay village of Suwasra in Mandsaur एमपी में भीषण हादसा हुआ है। यहां के मंदसौर में तालाब में तीन बच्चे डूब गए जिससे कोहराम मच गया। बच्चे दोपहर से गायब थे और बाद में उनके तालाब में डूब जाने की जानकारी मिली। लोग उन्हें ढूंढते रहे पर कई घंटों के बाद भी बच्चों का कोई अतापता नहीं मिल सका। जब बाहर से गोताखोरों को बुलाया गया तब तीनों बच्चों की लाश ढूंढी जा सकी।
मंदसौर जिले में यह दर्दनाक वारदात सुवासरा थाना क्षेत्र में हुई। यहां के गांव देवरिया विजय के तालाब में तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि गहराई में चले जाने से बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब में ढूंढने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के सालों पुराने साथी हैं मोहन यादव, फोटो ने उगला गहरा राज…

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी बच्चे तालाब में नजर नहीं आए। तालाब लगभग 20 से 25 फीट गहरा बताया जा रहा है। बसई से गोताखोरों की टीम को बुलवाया जबकि स्थानीय लोग भी बच्चों की तलाश करते रहे। मंदसौर से भी टीम के आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से करीब 1:00 बजे से गायब थे।
सूचना मिलने पर विधायक हरदीप सिंह डंग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि 12 साल के मुकेश सूर्यवंशी, 13 साल के अनमोल सूर्यवंशी और 12 साल के महेश सूर्यवंशी की तालाब में डूबने से मौत हुई है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इधर राज्य सरकार ने तीनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Hindi News / Mandsaur / एमपी में भीषण हादसा, डूबने से तीन बच्चों की मौत, तालाब में लाश मिलने पर मच गया कोहराम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.