मंदसौर जिले में यह दर्दनाक वारदात सुवासरा थाना क्षेत्र में हुई। यहां के गांव देवरिया विजय के तालाब में तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि गहराई में चले जाने से बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब में ढूंढने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी।
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी बच्चे तालाब में नजर नहीं आए। तालाब लगभग 20 से 25 फीट गहरा बताया जा रहा है। बसई से गोताखोरों की टीम को बुलवाया जबकि स्थानीय लोग भी बच्चों की तलाश करते रहे। मंदसौर से भी टीम के आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से करीब 1:00 बजे से गायब थे।
सूचना मिलने पर विधायक हरदीप सिंह डंग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि 12 साल के मुकेश सूर्यवंशी, 13 साल के अनमोल सूर्यवंशी और 12 साल के महेश सूर्यवंशी की तालाब में डूबने से मौत हुई है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इधर राज्य सरकार ने तीनों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।