scriptविकास पर्व में गांव-गांव व घर-घर जाएंगे जनप्रतिनिधि | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

विकास पर्व में गांव-गांव व घर-घर जाएंगे जनप्रतिनिधि

जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा को दी सौगात, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

मंदसौरJun 10, 2018 / 07:31 pm

harinath dwivedi

patrika

विकास पर्व में गांव-गांव व घर-घर जाएंगे जनप्रतिनिधि

मंदसौर । प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस ने रविवार को मल्हारगढ़ विकासखंड के भ्रमण के दौरान श्मशान घाट में 5 लाख 30 हजार रुपए की लागत से काष्ट गृह भंडार व मल्हारगढ के वार्ड 5 में 40 लाख रुपए से डॉ. आंबेडकर मांगलिक भवन तथा मल्हारगढ के छतरीधाम मेलाखेडी में 2.99 लाख रुपए से निर्मित डेम का लोकार्पण किया। विधायक निधि से काका गाडगील सागर डेम पर 5 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले दीनदयाल उपवन का भूमिपूजन भी किया। छतरीधाम मेलाखेडी डेम से 340 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।
यहां की जनता ने दिया कानून का साथ
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चिटनीस ने कहा कि सरकार ने जितना विकास किया है हम उतना ही बखान भी करते हैं। जिले की जनता ने कानून का साथ दिया है और जो जनता कानून का साथ देती है, आगे बढऩे में विश्वास रखती है। सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि विकास पर्व का आयोजन करें जिसमें गांव-गांव घर घर जाकर विकास कार्यों के बारे में चर्चा करें। प्रधानमंत्री ने विकास को दिशा दी है। किसानों को किसी चीज की जरूरत नहीं बल्कि पानी और बिजली समय पर दे दे तो किसान स्वयं ही अपनी खेती आसानी से कर लेगा और यह काम भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। आज किसान आत्मनिर्भर बन चुका है। सरकार हर मोर्चे पर किसान के साथ खड़ी है।
मल्हारगढ़ में लोकार्पण के अवसर पर विधायक जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार कृषि को लाभकारी धंधा बनाने के लिए काम कर रही है। किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न विभागों के माध्यम से किसान कल्याण के कार्य किए जा रहे है। इस दौरान प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक ने सरकार की योजनाओं का बखान भी किया।
प्रदेश में मंदसौर प्रथम स्थान पर
केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से मध्य सोसाइटियों का बाउंड्रीवाल किया है। इससे अतिक्रमण को रोका गया है। मंदसौर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है सहकारी बैंक के माध्यम से लोन वितरण में 95 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है, वही 6 5 प्रतिशत की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि 175 लाख किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया गया है। सहकारी बैंक के माध्यम से बहनों का स्वसहायता समूह बनाकर लोन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि साथी पीएम मुद्रा के माध्यम से भी किसानों को ऋण प्रदान किया गया। राठौर ने कहा कि बालागुड़ा क्षेत्र में समूह लोन प्रदान करके लोगों में सकारात्मक विचारों का प्रसार किया केसीसी वितरण के लिए जिले में 12 कैंप लगाए गएं। जिले में बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरण किए गए। इस दौरान मल्हारगढ़ विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष देवीलाल धाकड, नगर परिषद मल्हारगढ की अध्यक्षा एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Hindi News / Mandsaur / विकास पर्व में गांव-गांव व घर-घर जाएंगे जनप्रतिनिधि

ट्रेंडिंग वीडियो