मन्दसौर जिले के सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति के सिंघम अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीआई हाथ में बंदूक लेकर कंजर गिरोह के बदमाशों को खदेड़ते हुए और खुली चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों से टीआई प्रजापित ने साफ साफ लफ्जों में कहा है कि अगर मध्यप्रदेश की सीमा में आए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया की थाना क्षेत्र में लगातार कंजरों के मूवमेन्ट की सूचनाएं मिल रही थीं । राजस्थान से कंजर मध्यप्रदेश की सीमा में आकर चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे थे । जिसके कारण एमपी राजस्थान सीमा के टोकडा गांव में कंजरों के डेरो में चेतावनी देकर आए है ।
मंदसौर•Feb 01, 2024 / 04:33 pm•
Shailendra Sharma
Hindi News / Videos / Mandsaur / Video : टीआई का सिंघम अवतार, हाथ में बंदूक लेकर बदमाशों को खदेड़ा, दी warning