मंदसौर

एमपी गजब है…कुत्तों के डर से कलेक्टर ने जिलेभर में लगा दी धारा 144

Mandsaur Collector Dilip Yadav imposed section 144 due to dogs – एमपी में इन दिनों कुत्तों का आतंक पसरा हुआ है। राज्यभर में कुत्ते हिंसक हो चुके हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं।

मंदसौरMar 24, 2024 / 08:28 pm

deepak deewan

कुत्तों के कारण प्रदेश के एक जिले में कलेक्टर ने धारा 144 लागू

Mandsaur Collector Dilip Yadav imposed section 144 due to dogs – एमपी में इन दिनों कुत्तों का आतंक पसरा हुआ है। राज्यभर में कुत्ते हिंसक हो चुके हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। बच्चों की तो जान के दुश्मन बन गए हैं। कुत्तों के काटने से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, किसी के कान चबा गए तो किसी की आंख खा गए हैं। हाल ये है कि कुत्तों के कारण प्रदेश के एक जिले में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है।

यह भी पढ़ें- ऐसी भी होती है बेटी! पिता का बेदर्दी से कत्ल किया, लाश के पास इत्मिनान से करती रही नाश्ता

एमपी के मंदसौर जिले में आवारा कुत्तों का ऐसा आतंक पसरा कि कलेक्टर ने सख्त कदम उठा लिया। यहां के भानपुरा इलाके में कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिलेभर में धारा 144 लगा दी।

भानपुरा में आवारा कुत्तों के हमले से 12 साल की बच्ची की मौत हुई।
इसके बाद लोग गुस्सा हो उठे और कुत्तों को पकड़ने की मांग करने लगे। ऐसे में प्रशासन ने होटल और ढाबा संचालकों के साथ ही अंडा, मछली, मुर्गा बेचनेवालों दुकानदारों पर भी कई अंकुश लगाए।

यह भी पढ़ें- एमपी के पूर्व मुख्य सचिव के घर ईडी के छापे की खबर, इकबाल सिंह ने बताया अफवाह

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तो धारा 144 ही लागू कर दी है। आमजनों पर कुत्तों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (2) के प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से जिलेभर में लागू करने का आदेश जारी किया गया है।

प्रशासन का मानना है कि होटल—ढाबा या दुकानों से फेंके गए मांस—मटन आदि खाने से कुत्ते हिंसक हो रहे हैं। यही कारण है कि वेस्ट मांस—मटन आदि को उचित रूप से रखने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election : पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस के स्टाइलिश उम्मीदवार की चुनौती

आदेश में कलेक्टर ने सभी वेज— नान-वेज होटल और ढाबा संचालक तथा अंडा, मछली, मुर्गा बेचनेवाले दुकानदारों से मांस मटन को किसी भी हाल में खुले में नहीं डालने की चेतावनी दी है।

कलेक्टर ने कहा है कि कुत्ते ऐसे वेस्ट मटेरियल का सेवन नहीं करेंगे तो हिंसक नहीं होंगे जिससे आमजन, विशेषकर बच्चों को राहत मिल सकेगी।
आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें- कथावाचक की करोड़ों की कमाई! कभी साइकिल से चलते थे पंडित मिश्रा, टीवी और यू ट्यूब से भी खूब आ रहा पैसा

Hindi News / Mandsaur / एमपी गजब है…कुत्तों के डर से कलेक्टर ने जिलेभर में लगा दी धारा 144

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.