मंदसौर

भोपू बजाकर कुंभगणीर्य नींद में सोई सरकार को उठाने का प्रयास करते हुए किया प्रदर्शन

भोपू बजाकर कुंभगणीर्य नींद में सोई सरकार को उठाने का प्रयास करते हुए किया प्रदर्शन

मंदसौरJan 05, 2023 / 10:41 am

Nilesh Trivedi

भोपू बजाकर कुंभगणीर्य नींद में सोई सरकार को उठाने का प्रयास करते हुए किया प्रदर्शन

मंदसौर.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को भी लगातार २० दिन जारी रही। कई दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद भी उनकी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों पर सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। इधर संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण विभाग के सभी कामकाज ठप पड़े है तो वहीं नियिमत कर्मचारियों पर वर्कलोड भी हड़ताल के कारण बढ़ता जा रहा है। इधर हड़ताल के दौरान गांधी चौराहा पर संविदाकर्मियों ने कुंभकर्णीय नींद में सोई सरकार को भोपू बजाकर उठाने का प्रदर्शन करते हुए विरोध किया ओर सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। वे अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर 15 दिसंबर 2022 से अनिश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं।
कुंभकरण का रूप धारणकर किया और उस पर सरकार का टैग लगाया
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार को कुंभकरण रुपी नींद में सोई हुई बताते हुए कहा की जैसे कुंभकरण को जगाने के लिए कई जतन करने पड़ते थे।वे भी ऐसा ही कर रहे है। उनके 20 दिन के आंदोलन में आज तक सरकार या अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे साफ है की सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। उसे जगाने ही वे आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान हड़तालियों ने कुंभकरण के पास ढोल, बाजे व नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी न्यायोचित दो प्रमुख मांगों को लेकर विगत 15 दिसंबर से चरण बद्ध आंदोलन कर रहे थे।

Hindi News / Mandsaur / भोपू बजाकर कुंभगणीर्य नींद में सोई सरकार को उठाने का प्रयास करते हुए किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.