पिता के साथ बेटा और बेटी का पेड़ पर लटके हुए शव मिले, पुलिस बल तैनात
-महिलाएं और पुरुष कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पिता के साथ बेटा और बेटी का पेड़ पर लटका हुआ शव, पुलिस बल तैनात
मंदसौर
शामगढ़ थानाक्षेत्र के गांव रूंडी में सुबह पेड पर पिता, बेटा और बेटी का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर पुलिस ने शव नीचे उतारे। उसके बाद जैसे ही पुलिस शव उठाने लगी। वैसे ही करीब दो सौ से तीन सौ ग्रामीणों ने विरोध शुरु किया। ग्रामीणों को कहना था कि आरोपियों को घर तोड़ों। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। खबर लिखे जाने तक विरोध जारी था।
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले गांव के ही दंबग ने मृतक की पत्नी के कपड़े फाड़ दिए थे। इसकी शिकायत चंदवासा चौकी पर भी की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। मृतक गत रात केा ही कंबल बेचकर आया था। सुबह मृतक, बेटा और बेटी के शव पेड पर लटके मिले। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पहले पिता ने बेटा-बेटी को फांसी लगाई और फिर खुद भी फांसी पर झुल गया। मौके पर गरोठ, शामगढ़ और चंदवासा का पुलिस बल तैनात है। वही एएसपी, थानाप्रभारी भी मौके पर है।
Hindi News / Mandsaur / पिता के साथ बेटा और बेटी का पेड़ पर लटके हुए शव मिले, पुलिस बल तैनात