गांधी सागर बांध के सभी गेट खोलने के बाद चंबल नदी उफान पर है। चंबल में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया है। चंबल में पानी की मात्रा एक साथ बढ़ने से इसके निचले इलाकों में जलस्तर काफी बढ़ गया है।प्रदेश के मालवा में भारी बारिश हो रही है इसी के चलते मंदसौर और नीमच इलाके में बाढ़ के हालात है। लगातार हो रही बारिश से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आखिरकार प्रशासन ने डैम के गेट खोलने के फैसला लिया जिससे डेम का लेवल मेंटेन किया जा सके।
मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर डैम का जलस्तर 1308.32 फीट पहुंच गया है। डैम में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते बांध के सभी 19 गेट को खोल दिया है। बांध में 9,21,922 क्यूसेक पानी की आ चुका है। इसलिए 4,21, 619 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह द्नेवारा इसकी जानकारी ट्विटर से गई है। गांधी सागर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद राजस्थान को भी अलर्ट भी कर दिया गया है। राजस्थान के कोटा में भी अलर्ट जारी कर दिया है। इतनी मा6ा में एक साथ पानी छोड़े जाने से कोटा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसका असर मध्य प्रदेश के भी उन इलाकों में पड़ेगा जो चंबल के आसपास बसे हैं।
गांधी सागर डैम का पानी कोटा बैराज पहुंचेगा और वहां से एमपी के श्योपुर मुरैना और भिंड इलाके में भी आने से ये इलाके भी जलमग्न हो जाएगे।चंबल से सटे सैकड़ो गांव में भी अलर्ट जारी कर दिया है और विपरीत परिस्थितिय़ों से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही मंदसौर में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश का यह दौर इसी तरह जारी रहा तो गांधी सागर डैम के गेट फिर से खोलने होंगे। गांधी सागर के गेट खोलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने पहुंच गए है।