नाहरगढ़ में उफनती शिवना नदी को पार करने की कोशिश में एक परिवार बाइक समेत बह गया। सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे में पति पत्नी और उनके दो बच्चे बिल्लोद पुल से नदी में बह गए। परिवार को बहते देख दो युवकों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी पर वे भी डूब गए।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेंगे एक दर्जन नए जिले! सीएम का बड़ा ऐलान, परिसीमन आयोग बनाया
बाद में कुछ लोगों ने परिवार की एक बच्ची और डूब रहे एक युवक को बचा लिया। गोताखोरों ने महिला और उनके एक बच्चे का शव ढूंढ लिया लेकिन पति और एक युवक अभी भी लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि सीतामउ के मोरखेडा गांव के 37 साल के डूंगरसिंह अपनी 35 वर्षीया पत्नी संगीता, 12 साल की बेटी यतिका और 4 माह के बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे। पुल पर शिवना उफनती हुई बह रही थी तब भी उन्होंने बाइक निकालने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ तेज बहाव में बाइक बेकाबू हो गई और डूंगरसिंह परिवार व बाइक सहित नदी में डूब गए। उन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने छलांग लगाई लेकिन वे भी डूब गए। तब अन्य लोगों ने किसी तरह एक युवक और डूंगरसिंह की बेटी को बचा लिया।
बाद में संगीता और बेटे का शव मिल गया लेकिन डूंगरसिंह और युवक बबलू का कोई अतापता नहीं है। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।