scriptकच्ची घानी तेल, ड्राई मशरूम व महुआ लड्डू को लोगों ने काफी पसंद किया | People liked Kachhi Ghani oil, dry mushroom and Mahua laddu a lot. | Patrika News
मंडला

कच्ची घानी तेल, ड्राई मशरूम व महुआ लड्डू को लोगों ने काफी पसंद किया

तीन दिवसीय जैविक कृषि मेले का आयोजन

मंडलाJan 30, 2024 / 12:40 pm

Mangal Singh Thakur

कच्ची घानी तेल, ड्राई मशरूम व महुआ लड्डू को लोगों ने काफी पसंद किया

कच्ची घानी तेल, ड्राई मशरूम व महुआ लड्डू को लोगों ने काफी पसंद किया

मंडला. तीन दिवसीय जैविक कृषि मेले में मंडला और डिंडोरी के उत्पादन ने कृषि मेले में धूम मचाई है। जैविक कृषि मेले में कच्ची घानी तेल एवं कोदो कुटकी को हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदा की। ड्राई मशरूम एवं महुआ लड्डू को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
उद्योगिनी संस्था द्वारा किसान उत्पादक कंपनी बनाकर मंडला एवं डिंडोरी जिले में विभिन्न खाद्य उत्पादों को किसान उत्पादक कंपनी बनाकर तैयार कराया जा रहा है। इन उत्पादों को मेलो एवं रिटेल आउटलेट के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचा जा रहा है। यह उत्पाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तो प्रदान कर ही रहे हैं। इसके साथ ही आदिवासी जिले की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।
मंडला और डिंडोरी में उत्पादन होने वाले दाल एवं चावल भी जैविक तौर पर उगाए जाते हैं जिनको शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कच्ची घानी सरसों के तेल को भी लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए उत्पादों को बहुत सराहा जा रहा है।

Hindi News / Mandla / कच्ची घानी तेल, ड्राई मशरूम व महुआ लड्डू को लोगों ने काफी पसंद किया

ट्रेंडिंग वीडियो