उद्योगिनी संस्था द्वारा किसान उत्पादक कंपनी बनाकर मंडला एवं डिंडोरी जिले में विभिन्न खाद्य उत्पादों को किसान उत्पादक कंपनी बनाकर तैयार कराया जा रहा है। इन उत्पादों को मेलो एवं रिटेल आउटलेट के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचा जा रहा है। यह उत्पाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तो प्रदान कर ही रहे हैं। इसके साथ ही आदिवासी जिले की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।
मंडला और डिंडोरी में उत्पादन होने वाले दाल एवं चावल भी जैविक तौर पर उगाए जाते हैं जिनको शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कच्ची घानी सरसों के तेल को भी लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए उत्पादों को बहुत सराहा जा रहा है।