टमाटर हुआ लाल, 80 रुपए किलो पहुंचा…अभी तो मानसून बाकी
किसानों को उपज का नहीं मिल रहा सही दाम
आदिनाथ ट्रेडर्स के निर्मल जैन ने बताया कि देश की सबसे टॉप क्वालिटी की किशमिश कर्नाटक के विजयपुरा से निकलती है। इस जिले में बेहतर किस्म की किशमिश होने के बावजूद यहां के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की शिकायत है कि किशमिश की मांग बेहद ज्यादा है, क्वालिटी भी टॉप की है। लेकिन, जब आमदनी की बात आती है तो किसानों की झोली में बहुत कम पैसा आता है।
मानसून में देरी, खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ी…पिछले साल से 5 फीसदी कमजोर
बादाम गिरी के दामों में भी नरमी
इस बीच, अमेरिकन बादाम गिरी की कीमतें भी इन दिनों निचले स्तर पर ही चल रही हैं। इंडिपेंडेंट अमेरिकन बादाम गिरी 530 रुपए तथा कैलिफोर्निया बादाम गिरी के भाव 630 रुपए प्रति किलो के आसपास थोक में बने हुए हैं। बादाम के दाम पिछले से 100 से 150 रुपए किलो कमजोर बोले जा रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में प्रत्येक साल करीब 32 लाख टन बादाम का उत्पादन होता है, जिसमें से अमेरिका सबसे ज्यादा बादाम का उत्पादन करता है। अमेरिका में हर साल तकरीबन 20 लाख टन बादाम की पैदावार होती है।