scriptOBC आरक्षण पर बोले अखिलेश, भाजपा के पिछड़े नेताओं की आत्मा मर गई है | UP Nikay chunav obc reservation Akhilesh yadav target bjp obc leaders | Patrika News
मैनपुरी

OBC आरक्षण पर बोले अखिलेश, भाजपा के पिछड़े नेताओं की आत्मा मर गई है

ओबीसी रिजर्वेशन के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा को आड़े हाथ लिया है।

मैनपुरीJan 02, 2023 / 09:45 pm

Rizwan Pundeer

akhilll.jpg
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खासतौर से बीजेपी के ओबीसी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है।

सोमवार को मैनपुरी में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने कहा, ”जितने भी पिछड़े नेता भाजपा में पहुंचते हैं, उनकी आत्मा मर जाती है। आज भाजपा पिछड़ों का आरक्षण छीन रही है। आने वाले समय में ये दलित भाइयों का आरक्षण भी खत्म कर देंगे।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा पिछड़ों का वोट लेना जानती है परन्तु उन्हें सम्मान देना नहीं जानती। जब हक और सम्मान की बात करेंगे तब भाजपा के लोग हमेशा धोखा देंगे।

यह भी पढ़ें

यूपी निकाय चुनाव: OBC रिजर्वेशन के मुद्दे पर 7 सपा नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट



अखिलेश लगातार भाजपा पर हमलावर
28 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बिना ओबीसी आरक्षण के ही निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षित सीट को सामान्य माना जाए और समय पर चुनाव कराया जाए। इसके बाद से अखिलेश यादव लगातार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा को घेर रहे हैं।

Hindi News / Mainpuri / OBC आरक्षण पर बोले अखिलेश, भाजपा के पिछड़े नेताओं की आत्मा मर गई है

ट्रेंडिंग वीडियो