महिला के शव से सारे गहने गायब ( UP Crime)
प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है की लूट के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने कानों में और हाथ में सोने के गहने पहना करती थी। अब शव पर एक भी रहना नहीं मिला। कानों से खून निकल रहा था और हाथ में भी चोट के निशान थे। ऐसे में माना जा रहा है कि लुटेरों ने कानों के कुंडल झपट लिए और हाथ से भी सोने के गहने थे उतार लिया और बाद में महिला की हत्या कर फरार हो गए।
यवती ने मचाया शोर तो खुला मामला
यह घटना बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला देवी की है। यहां 70 वर्षीय इंदुमती अपने घर में अकेली रहती हैं। उनके पति का दो वर्ष पहले देहांत हो गया था और बेटा जर्मनी में रहता है। मंगलवार की शाम के समय गांव की एक युवती बेलपत्र लेने के लिए उनके घर के बाहर आई तो उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और इंदुमती तख्त पर पड़ी हुई हैं। युवती ने देखा कि इंदुमती के कान से खून बह रहा है यह देखकर उसकी चीख निकल गई। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची ( Mainpuri Police ) पुलिस ने आसपास छानबीन की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जर्मनी में रह रहे महिला के बेटे को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी है। सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह का कहना है प्राथमिक जांच पड़ताल में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा ही की गई वारदात है जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा