सैफई परिवार की कलह लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद शांत हो सकती है। चर्चा ये है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद और गठबंधन टूटने से एक बार फिर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार को एकजुट करना चाहते हैं और इसके लिये प्रयास शुरू हो गये हैं। फिरोजाबाद लोकसभा चुनाव में जसराना का प्रभार संभाल रहे प्रसपा नेता और शिवपाल यादव के नजदीकी नेता नीरज यादव ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। दिल्ली में बैठक हुइ है, इसके बाद अचानक ही सैफई बुलाया गया है। क्या निर्णय होगा, ये बैठक के बाद ही पता चल सकेगा।
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में शिवपाल यादव का खुद की पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में आना, ये बड़ा कारण माना जा रहा है, यादव मतदाताओं को प्रभावित करने का। इसके लिये नेता जी यानि मुलायम सिंह यादव के साथ ही सैफई परिवार के अन्य सदस्य भी चाहते हैं, कि अंदरूनी कलह समाप्त हो जाये और फिर से पूरा परिवार एक साथ खड़ हो, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा फिर से अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में आ सके।