UP Assembly Elections: भाजपा हटाओ नारे के साथ मैदान में उतरी सपा की सहयोगी महान दल और जनवादी पार्टी
Mainpuri को Mayan Nagar बनाने का है प्रस्तावसोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में ही मैनपुरी (Mainpuri) का नाम बदलकर मयन नगर (Mayan Nagar ) किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया का बैठक में कहना था कि भाषा की गलती की वजह से जिले का नाम बदलकर मैनपुरी हो गया था। जिले का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया का कहना है कि इतिहास में मयन ऋषि की भूमि को मैनपुरी (Mainpuri) नाम से ही जाना गया है। अर्चना ने कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा।
करीब दो दशक से मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी को जीत मिलती आई है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulyam Singh Yadav) यहां से सांसद हैं। मुलायम सिंह 4 बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। मुलायम के अलावा धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी यहां से सांसद (MP) रह चुके हैं।